maharashtra
अब नांदेड़ में 1 रू. लिटर पेट्रोल…..!
नांदेड़. हाल ही में पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के विरोध में सोलापुर में एक पेट्रोल पंप पर 500 लोगों को एक रुपये प्रति लीटर की दर से पेट्रोल दिया गया।अब नांदेड़ में एक नया मामला सामने आया है जहां एक लॉन्ड्रीवाला 1000 का बिल होने पर एक रुपये प्रति लीटर की दर से 1 लीटर पेट्रोल ग्राहकों को दे रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 वीं सालगिरह के मौके पर अक्षय ड्रायक्लीनर्स ग्राहकों को 1000 रू. का बिल होने पर एक रुपये प्रति लीटर की दर से 1 लीटर पेट्रोल ग्राहकों को दे रहा है।। फर्म के संचालक अक्षय बाहेती ने बताया कि 15 मई तक ये अनोखी स्कीम जारी रहेगी। लोगों को इसका फायदा उठाना चाहिए। हम 1000 ग्राहकों को इस स्कीम का फायदा देंगे। पहले तो लोगों को भरोसा नहीं हुआ पर जब सोशल मीडिया पर खबर वायरल हुई तो लोग अक्षय ड्रायक्लीनर्स पहुंचने लगे। शाम तक यहां अच्छी खासी भीड़ जमा हो गई थी।
10 दिन से पेट्रोल के भाव में बदलाव नहीं
पिछले 10 दिनों से पेट्रोल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है। शनिवार को भी ईंधन की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।इससे पहले 24 मार्च से ईंधन की कीमत बढ़नी शुरू हुईं थीं। लेकिन फिलहाल कीमतें स्थिर हैं जो राहत की बात है।