Featured
नया साल ; नागपुर में कोरोना से पहली मौत
शहर में फिर मिले 8 नये पाजिटिव
नागपुर. हमारे लिए अब खतरे की घंटी है। उपराजधानी में कोरोना तेजी से फैल रहा है। शनिवार को जहां कोरोना से एक मरीज की मौत हो गई वहीं शहर में कोविड के 9 नए मरीज भी मिले हैं। इसलिए जरूरी है कि हम कोविड गाइड लाइन का पालन करें और मास्क जरूर लगाएं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक मानकापुर निवासी 82 वर्षीय वृद्ध बताया गया है। तबीयत खराब होने के बाद परिजनों ने उसे मेयो में भर्ती किया था। मृतक के नमूने जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेज दिये गये हैं।
“मृतक को हदय विकार सहित कई बीमारियां थीं। अब मंगलवार को डेथ आडिट कमेटी की बैठक होने वाली है। इसमें मृत्यु के कारणों पर विश्लेषण किया जाएगा।”
– डा. नरेंद्र बहिरवार, स्वास्थ्य अधिकारी, मनपा
‘जेएन-1’ के मरीज बढ़े
जिले में कोरोना के नये वेरिएंट ‘जेएन-1’ के मरीज भी बढ़ते जा रहे हैं। नीरी की प्रयोगशाला में की गई जांच में 20 मरीजों में नये वेरिएंट की पुष्टी हुई। संक्रमण फैलना कम नहीं हुआ है।