Featured
सारडा, चौधरी और पटेल को एनसीसीएल अवार्ड
नागपूर चेंबर ऑफ कामर्स का दिपावली मिलन सपन्न
Web Desk, maharashtrakhabar24.com, नागपुर.
नागपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स व्यपारियों की 92 वर्ष पूरानी संस्था का दिपावली मिलन व अवॉर्ड कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेंबर के अध्यक्ष सीए कैलास जोगानी ने की। मुख्य अतिथी प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर इन्कम टॅक्स श्रीमती परमिंदर, आई. आर.एस. श्री अनिल कुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक महानगर संघ संचालक सीए राजेश लोया थे।इस वर्ष उद्योग क्षेत्र से अवॉर्ड श्री रामस्वरूप सारडा – चेअरमेन रामसन्स इंडस्ट्रीज लि. को दिया । उन्होने अपने संबोधन मे कैसे एक ट्रेडर से इस्पात उद्योग तक सफर तय किया ये बताया। उन्होने परिवार तथा मुख्यतः अपनी धर्मपत्नी के योगदान का भी जिक्र किया।व्यापार क्षेत्र से किशोर व्दारकादास चौधरी डायरेक्टर चौधरी लाइफस्टाईल प्रायवेट ली. को दिया गया। उन्होने अपने संबोधन में बताया कि वे कैसे एक छोटीसी कटपीस सेंटर से आज पांच बडे शोरूम स्थापित किए। उन्होने ग्राहक की संतुष्टी पर विशेष ध्यान दिया तथा उपने सक्सेस स्टोरी मे पिता, परिवार धर्मपत्नी व पुत्रो का पूर्ण सहयोग की बात कही।सेवा क्षेत्र से सुरेश भाई लालजीभाई पटेल, सुपर कंस्ट्रक्शन को दिया गया। इन्होने सुरेश भट सभागृह नागपुर, पोहरा देवी म्यूजियम, वाशीम, स्पोर्स्ट कॉम्लेक्स आदि बनाए। अध्यक्ष कैलास जोगानी ने सभी को दिपावली की शुभकामनाएं देते हुए कुछ व्यापारीक समस्याओं का जिक्र करते हुए सभी व्यापारीयों को आगे आने वाले विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत वोट देने तथा कर्मचरियों को भी वोटिंग के लिए छूट्टी देकर देखे की हर कर्मचारी अपने वोट का उपयोग करे । उन्होने सरकार व्दारा वोटो के वास्ते नगद भुगतान स्किमस् पर अर्थ व्यवस्था को होने वाले नुकसान पर आम जनता को आग्रह किया तथा नगद भुगतान स्किम्स के लोभ मे वोट न देकर, उपयुक्त सही उम्मीदवार चुनने को आग्रह किया।
आनंद निर्बाण को लाईफटाईम अचिवमेंट अवॉर्ड
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार श्री आनंद निर्बाण जी को लाईफटाईम अचिवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। उनके पत्रकारीता मे 50 वर्ष पूर्ण हो गये। उनका का परिचय सचिव विजय जायस्वाल ने दिया। श्री आनंदजी निर्बाण को शाल-श्रीफल से सम्मनीत किया गया।
मुख्य अतिथीयो व्दारा एनसीसीएल अवॉर्ड देकर सत्कारमूर्तियों का सत्कार किया गया। मुख्य आयकर आयुक्त श्रीमती परमिंदर तथा आय. आर. एस. श्री अनिल कुमार ने बताया कि आयकर विभाग करदाताओं के लिए फ्रेंडली हो गया है तथा व्यापारीयों को भारी डायरेक्ट कर संग्रह के लिए धन्यवाद दिया । श्रीमती परमिंदर ने कहा कोई भी करदाता उन्हे मिल सकता है।सीए राजेश लोया ने भी व्यापारीयों को दिपावली की बधाई देते हुए राष्ट्र प्रेरित विभिन्न मुद्दो पर विस्तार से संबोधित किया। उन्होने विभिन्न संस्थाओ से आए अध्यक्ष व प्रतिनिधियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।नागपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव विजय जायस्वाल ने धन्यवाद दिया। मंच संचालन आयपीपी गोविंद पसारी, ने किया। कार्यक्रम का सुत्र संचालन नेहा जायस्वाल ने किया। कार्यक्रम मे अशोक गोयल, जे.पी. शर्मा, धर्मपाल अग्रवाल, दिपेन अग्रवाल, जयप्रकाश गुप्ता, अश्विन मेहाडिया, गिरधारी मंत्री, धिरज अगासे, केतन सुचक, बलबिरसिंग रेणु, राजेश चांडक, डॉ. कविता चांडक, गौरव जेजानी, रिषभ जेजानी, एन.सी.सी.एल के उपाध्यक्ष प्रदिप जाजू, उपाध्यक्ष तरूण निर्बाण, कोषाध्यक्ष नाथाभाई पटेल, सहसचिव लक्ष्मिकांत अग्रवाल, संयोजक वेणुगोपाल अग्रवाल, शंकरलाल खंडेलवाल, देवकीनंदन खंडेलवाल, वसंतकुमार पालीवाल, गिरीष लिलाडीया, संजय पांडे, निखील काकाणी, सुनिल जेजानी, प्रशांत जग्यासी, विनोद पवार, विवेक उखलकर, विजय सराफ, रिषी ए. गोयल, दिनेश सारडा, हरेश सोनी पूर्व अध्यक्ष श्री संतोषकुमार अग्रवाल, श्री महेन्द्र कटारीया, श्री भागीरथ मुरारका, श्री कमलेश शाह उपस्थित थे।नागपूर के सभी व्यापारिक व उद्योग संस्थाओं के बडी मात्रा मे प्रतिनिधियों के साथ ही भारी मात्रा में व्यापारी परिवार सहित गणमान्य उपस्थित थे।