nagpur samachar

अक्षरा के गानों पर झूमे नागपुरकर

Published

on

नागपुर. खासदार सांस्कृतिक महोत्सव के तीसरे दिन रविवार को गायिका अक्षरा सिंह ने भोजपुरी का तड़का लगाया। अक्षरा के गानों पर नागपुरकर झूम उठे। अक्षरा के ‘लाइव इन कॉन्सर्ट’ में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार, निको ग्रुप के निदेशक रमेश जयसवाल, मेट्रो के सीएमडी श्रवण हार्डिकर, वीआईए के चेयरमैन प्रशांत मोहता, एनआईटी के चेयरमैन मनोज सूर्यवंशी, उद्योगपति अशोक गोयल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलन से हुई।

अक्षरा ने पर एंट्री करते हुए कहा – मैं हवा हूं,  तेरे दिल में उतर जाऊंगी। इसके बाद अक्षरा ने ‘नागपूर गरदा उडावत चाली’, ‘मेरे रश्के कमर तूने पहली नजर’ गाने पर रैप किया। उन्होंने ‘हाल क्या है, दिलों का ना पूछो सनम’, ‘इश्क और प्यार का मजा लीजिए’ जैसे कई जोशीले गाने गाए और फैन्स को झूमने पर मजबूर कर दिया। मुंबई के युवा सिंगर कुणाल पंडित ने अक्षरा का साथ दिया।उन्होंने मेरी रूह का परिंदा, हम्मा-हम्मा आदि गाने पेश किए। कार्यक्रम का संचालन रेणुका देशकर व बाळ कुलकर्णी  ने किया।

आज के कार्यक्रम

शाम 6.00 बजे : विशाल शेळके का बॉलिवुड गीतों का कार्यक्रम.

6.30  बजे: संत तुकड़ोजी महाराज के जीवन पर  आधारित महानाट्य ‘क्रांतीनायक’ का मंचन.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version