Sports
मुंबई इंडियंस का डंका
जीता पहला महिला प्रीमियर लीग खिताब
मुबंई. फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराकर पहला महिला प्रीमियर लीग खिताब अपने नाम कर लिया है. स्टार बल्लेबाज नेटली साइवर की अर्धशतकीय पारी और कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ उनकी शानदार साझेदारी की मदद से मुंबई इंडियंस को यह जीत मिली. दिल्ली कैपिटल्स के लिए 132 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई टीम के लिए नेटली साइवर ने 55 गेंदो पर 7 चौकों की मदद से 60 रन की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली. उनके अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 39 गेंदो पर 37 रन बनाए.
हेली – वोंग की शानदार गेंदबाजी
हेली मैथ्यूज-इस्सी वोंग की शानदार गेंदबाजी के बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों राधा यादव और शिखा पांडे की अर्धशतकीय साझेदारी की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने शीर्ष क्रम के फ्लॉप होने के बाद 131/9 का स्कोर खड़ा किया. मुंबई इंडियंस के सामने पहला महिला प्रीमियर लीग खिताब जीतने के लिए 132 रन का आसान लक्ष्य था.दिल्ली के लिए कप्तान मेग लेनिंग ने 29 गेंदो पर 35 रन की पारी खेली. वहीं शिखा पांडे ने 17 गेंदो पर 27 रन जड़े और राधा यादव ने 12 गेंदो पर 27 रन की नाबाद पारी खेली. शिखा-राधा ने आखिरी विकेट के लिए 24 गेंदो पर 52 रन की ठोस साझेदारी की.