NAGPUR
हमारी बेटियों के अकाउंट में बरसेगा धन !
‘लेक लड़की’ / डिप्टी सीएम फडणवीस की महत्वाकांक्षी योजना
वेब डेस्क, नागपुर. महाराष्ट्र सरकार ने महिलाओं और लड़कियों को सशक्त बनाने के लिए ‘लेक लड़की’ योजना शुरू की है। ‘लेक लड़की’ को हिंदी में प्रिय बेटी कहा जाता है। इस योजना के लाभ 1 अप्रैल 2023 के बाद जन्म लेने वाली लड़कियों को मिलेंगे। स्कीम की घोषणा पिछले वर्ष विधानसभा में अपने बजट के भाषण के दौरान उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने की थी, जिनके पास उस समय वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी भी थी।
योजना का लक्ष्य महिलाओं का अनुपात बढ़ाना, उनकी शिक्षा को प्रोत्साहित करना और कुपोषण व बाल विवाह को खत्म करना व कन्या भ्रूण हत्या को कम करना है। महाराष्ट्र सरकार ने दिनांक 10-10-2023 को लेक लड़की योजना को चलाने की मंजूरी दे दी है।महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे जी ने कैबिनेट मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए लेक लड़की योजना को सम्पूर्ण महाराष्ट्र में चलाने की मंजूरी दी है।
क्या है योजना
स्कीम के तहत कम आय वाले परिवारों की लड़कियों को जन्म के बाद के चरणों में भुगतान मिलेगा। योग्य प्राप्तकर्ताओं के लिए कुल राशि 1 लाख रुपये तक पहुंच जाएगी, जब वे 18 वर्ष की आयु तक पहुंच जाएंगी। पीले और नारंगी राशन कार्ड वाले घरों की लड़कियों को जन्म होने पर 5,000 रुपये, कक्षा 1 में प्रवेश करने पर 6,000 रुपये, कक्षा 6 में 7,000 रुपये, कक्षा 11 में 8,000 रुपये और 18 वर्ष की आयु तक पहुंचने पर 75,000 रुपये मिलेंगे यानी कुल मिलाकर देखें तो लगभग 1 लाख रुपये होते हैं।
ऐसे मिलेगी मदद
लाभ का चरण लाभ की धनराशि
कन्या के जन्म के समय 5,000 रू.
कन्या के कक्षा 1 में दाखिला लेने पर 6,000 रू.
कन्या के कक्षा 6 में दाखिला लेने पर 7,000 रू.
कन्या के कक्षा 11 में दाखिला लेने पर 8,000 रू.
कन्या के 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर 75,000 रू.
कुल 1,01,000 रू.
ये है पात्रता
1.बच्ची के माता पिता महाराष्ट्र के स्थायी निवासी होने चाहिए।
2.लाभार्थी पीला या नारंगी राशन कार्ड धारक होना चाहिए।
3.कन्या का जन्म दिनांक 1 अप्रैल 2023 या उसके बाद हुआ हो।
आवश्यक दस्तावेज
1.महाराष्ट्र का निवासी होने का प्रमाण।
2.बच्ची का आधार कार्ड।
3.बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र।
4.माता – पिता का आधार कार्ड।
5.पीला या नारंगी राशन कार्ड।
6.आय प्रमाण पत्र।
7.बच्ची की फोटो।
8.बैंक खाते का विवरण।
9.मोबाइल नम्बर।