blog
बुध आज से चलेंगे सीधी चाल
सौरमंडल के प्रमुख ग्रह व ज्ञान के प्रतीक बुध शनिवार को उदित हो गए और अब रविवार से मार्गी होकर सीधी चाल चलने लगेंगे। बुध 21 अगस्त से अपनी ही उच्च राशि कन्या में हैं। जो 10 सितम्बर को वक्री हो गए थे। अब सूर्य से दूर होने के बाद ये शनिवार को उदित हो गए। इसका मार्ग में सीधे चलना दीपावली के सीजन में अच्छा संकेत है। इससे बाजार चमकेंगे । सोना, चांदी, आभूषण, मकान, जमीन, जायदाद, इलेक्ट्रॉनिक व इलेक्ट्रिक उत्पाद, कपड़ा समेत सभी प्रकार के व्यापार को बढ़ाएंगे।
बुध की बदली चाल का असर लेन-देन, खरीदारी और निवेश पर पड़ेगा। यह ग्रह एक राशि में अमूमन 21 दिन रहता है। इस बार करीब तीन गुना 66 दिन यानी 26 अक्टूबर तक कन्या राशि में रहेगा। इस राशि में बुध का होना अतिशुभ बताया गया है। यह किसी राजयोग की तरह ही फल देता है। बुध के प्रभाव से बिजनेस बढ़ेगा, विद्यार्थियों को फायदा, रुके हुए कार्यों में तेजी, मकान-वाहन का क्रय-विक्रय बढ़ेगा, आर्थिक स्थितियां सुधरेंगी, रुका हुआ पैसा मिलने के योग बनेंगे।
राशियों पर असर
बुध की गति से मेष, मिथुन, सिंह, धनु, मीन राशि वाले लोगों को लेन-देन और निवेश में फायदा होगा।
कन्या, वृष, और वृश्चिक राशि वाले लोगों के लिए सामान्य यह रहेगा।
कर्क, तुला, मकर और कुंभ राशि वालों को लेन-देन में सावधानी रखनी होगी।
ये हैं उपाय
देवी दुर्गा की आराधना, गाय को हरा चारा, साबूत हरे मूंग का दान, बुधवार को गणपति को सिंदूर व दूर्वा चढ़ाकर बुध को फेवर में किया जा सकता है।