nagpur samachar
नागपुर में लुढ़का पारा
नागपुर. सोमवार रात से जारी बारिश के बाद शहर में मंगलवार को भी मेघों का राज कायम रहा। तड़के शुरू हुई बरसात सुबह 10 बजे तक कायम रही। सुबह से ही काले घने बादलों ने शहर को घेरा हुआ था। इसके चलते तापमान में भी खासी गिरावट दर्ज की गई। हिमाचल प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में बीते कुछ दिनों से भारी बर्फबारी हो रही है। जिसकी वजह से विदर्भ की तरफ आने वाली हवाओं ने तापमान को कम कर दिया है और हवा में धुंध की मात्रा भी ज्यादा हो गयी है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में पारा और भी नीचे लुढ़क सकता है।
सबसे ठंडा चंद्रपुर
महाराष्ट्र के विदर्भ इलाके का चंद्रपुर जिला सबसे ठंडा शहर रहा । मौसम विभाग के आंकड़ों की मानें तो चंद्रपुर का तापमान 15 डिग्री तक पहुंच चुका है। चंद्रपुर के बाद अमरावती का तापमान 15.3 डिग्री जबकि नागपुर का 16.2 डिग्री दर्ज किया गया है। विदर्भ के सभी जिलों में पारा लुढ़का है। कई शहरों में ओले गिरने की भी खबर है। कपास सहित अन्य फसलों को काफी नुकसान हुआ है।
अब पड़ेगी जोरदार ठंड
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में विदर्भ इलाके में ठंड और धुंध अधिक बढ़ सकती है।आलम यह है की लोगों को दिसंबर में होने वाली ठण्ड का अहसास नवंबर महीने ही हो रहा है। सुबह और शाम के समय ठंड की तीव्रता अधिक हो रही है। ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लोगों ने स्वेटर, मफलर और शॉल निकाल लिए हैं।