maharashtra
बिखरे कई रंग
खासदार सांस्कृतिक महोत्सव का 10 वां दिन
नागपुर. खासदार सांस्कृतिक महोत्सव में रविवार को अलग-अलग रंग देखने को मिले। इस दौरान सद्गुरुदास महाराज ने कहा कि भक्ति का स्रोत हृदय में उत्पन्न होना चाहिए, केवल बाह्य रूप से व्यक्त नहीं होना चाहिए। कार्यक्रम के प्रारंभ में आध्यात्मिक साहित्य लिखने वाली श्रीमती इंगले का सद्गुरुदास महाराज ने अभिनंदन किया। इसके बाद राम राज्य की स्थापना, सुराज्य की स्थापना, सर्वत्र कल्याण और शांति को बढ़ावा देने का संकल्प लेते हुए खासदार सांस्कृतिक महोत्सव में ‘जागर भक्तिचा’ के अंतर्गत राम रक्षा और मारुति स्तोत्र का पाठ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में राम भक्त शामिल हुए और सामूहिक रूप से राम नाम का जाप किया।
शाम को संगीतकार जोड़ी सचेत और परंपरा ने अपने धमाकेदार गानों से नागपुरवासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। ‘सीने से तेरे सिर को लगा के’ गाने से सचेत-परम ने धमाल मचाना शुरू कर दिया।