maharashtra

छाया मीका का जादू

Published

on

जमकर झूमी ऑडियंस

नागपुर. रॉक और पॉप सिंगर मीका सिंह का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोला। लाइव कॉन्सर्ट के लिए मीका नागपुर आए थे। वे जब मंच पर आए तो तालियां गूंज उठी। इस दौरान मीका ने कई गाने सुनाए। उन्होंने अपनी परफोर्मेंस से ऑडियंस का दिल जीत लिया। बता दें, मीका खासदार सांस्कृतिक महोत्सव महोत्सव में लाइव कॉन्सर्ट करने आए थे।मंगलवार को खासदार सांस्कृतिक महोत्सव के अंतिम दिन रॉक और पॉप सिंगर मीका सिंह पहुंचे। लाइव कॉन्सर्ट के लिए मीका जैसे ही मंच पर आए तो  परिसर में तालियां गूंज उठीं।

जुटी भारी भीड़

ईश्वर देशमुख फिजिकल कॉलेज के परिसर में 24 नवंबर से चल रहे खासदार सांस्कृतिक महोत्सव का मंगलवार को बारहवें दिन मीका सिंह के लाइव कॉन्सर्ट के साथ समापन हो गया। दोपहर चार बजे से युवाओं की भीड़ यहां जुटना शुरू हो गई थी।शाम तक हालत ये हो गई कि पैर रखने तक की जगह नहीं थी।कार्यक्रम का संचालन बाल कुलकर्णी एवं रेणुका देशकर ने किया। महोत्सव की सफलता के लिए सांस्कृतिक महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो. अनिल सोले, कुलपति प्रो. मधुप पांडे, डॉ. गौरीशंकर पाराशर, अशोक मानकर, दिलीप जाधव, सचिव जयप्रकाश गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रो. राजेश बागड़ी, सदस्य बालासाहेब कुलकर्णी, हाजी अब्दुल कादिर, सारंग गडकरी, अविनाश घुशे, संदीप गवई, संजय गुलकारी, रेणुका देशकर, गुड्डु त्रिवेदी, किशोर पाटिल, चेतन कैरकर ने अपना अमूल्य सहयोग दिया।

खास बातें

मीका ने ओ लाल मेरी पत रखियो सदा झूले लाल… गीत से एंट्री की। इसके बाद मीका ने मौजा ही मौजा..सुनाया। उन्होंने मराठी में कहा, ‘कसे काय नागपूर, मी तुमच्‍यावर खूप प्रेम करतो’,

इसके बाद उन्होंने अपनी तो जैसे-तैसे, ओ-ओ जाने जाना, अंखियों से गोली मारे..  जैसे गाने सुनाए।

देर रात तक चले इस कॉन्सर्ट में मीका ने ‘दिल में बजी गिटार’, अरे रे मैं तो गया रे…,  मौजा ही मौजा… जैसे सॉन्ग्स सुनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version