Business

जानें किस राज्य में अब 500 रु. में मिलेगा सिलेंडर

Published

on

जयपुर, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बड़ी घोषणा की है। गहलोत सरकार चुनावी वर्ष में 1 अप्रैल से जनता को 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराएगी। इसके लिए अलग कैटेगरी बनाई जाएगी।

संभवत: सरकार अपनी ओर से 500 रुपये से ज्यादा की सब्सिडी देगी। पहले केन्द्र सरकार की ओर से गैस सब्सिडी मिलती थी लेकिन उसे बंद कर दिया गया। गहलोत सरकार अगले माह बजट में इसे शामिल करेगी। इतना ही नहीं गृहिणियों को रसोई के सामान की किट भी दी जाएगी।

पहले कैटेगरी बनेगी

दरअसल, यहां कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा चल रही है। इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की मौजूदगी में सीएम ने अलवर के मालाखेड़ा में एक जनसभा को संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, हम एक कैटेगरी बना रहे हैं। इस कैटेगरी के लोगों को 1050 रुपये का घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपये में देंगे।

बजट में किट बांटने की योजना शामिल

सीएम ने ट्वीट कर भी इसका जानकारी देते हुए कहा, कम कीमत में यह सिलेंडर 1 अप्रैल 2023 से राज्य में मिलेगा। वह आगे बोले अगले महीने हम बजट पेश करेंगे, उसमें रसोई से महंगाई का बोझ कम करने के लिए किट बांटने की योजना भी लाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version