madhyapradesh

बीजेपी में शामिल हों वरना ‘मामा’ का बुलडोजर तैयार

Published

on

MP के मंत्री की कांग्रेसियों को धमकी

भोपाल. मध्य प्रदेश की भाजपा नीत सरकार के  पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने राज्य में कांग्रेस के पदाधिकारियों को सत्तारुढ़ भाजपा में शामिल होने या फिर मुख्यमंत्री के बुलडोजर द्वारा विध्वंस के खतरे का सामना करने के लिए कहकर विवाद छेड़ दिया है। सिसोदिया का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह जिले की रुठियाई कस्बे में एक जनसभा में टिप्पणी करते सुने जा सकते हैं. मध्य प्रदेश में ‘मामा’ के उपनाम से लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी सरकार में अपराध और अपराधियों के प्रति बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करने की नीति अपनाई है जिसके तहत प्रशासन विभिन्न अपराधों के आरोपियों के मकानों के कथित अवैध निर्माण को बुल्डोजर से गिरा देता है।

जिले के राघौगढ़ नगर निकाय के 20 जनवरी को होने वाले चुनाव के लिए प्रचार करते हुए सिसोदिया ने कथित तौर पर एक सभा में कहा, ‘‘और देखो भईया, जो भी कांग्रेसी लोग हों, वो धीरे-धीरे कर के चुपचाप सरक (खिसक) आओ, नहीं तो 2023 में भी भाजपा की सरकार बन रही है. फिर देख लेना, मामा का बुलडोजर खड़ा ही है तैयार.  कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सिसोदिया की टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए ट्वीट किया, ‘‘राघौगढ़ के लोग कायर नहीं हैं जो गीदड़ भपकी से डर जाएं. यह डर और कोई को दिखाना. राघौगढ़ के मतदाता निडर होकर मतदान करेंगे.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version