NAGPUR
22 जनवरी को सार्वजनिक छुट्टी घोषित की जाए
भाजपा जिलाध्यक्ष कोहळे ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
नागपूर. भाजपा जिलाध्यक्ष व पूर्व आमदार सुधाकर कोहळे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर 22 जनवरी को सार्वाजिक छूट्टी घोषित करने की मांग की है। कोहळे ने पत्र मे लिखा है की 500 वर्षों के बाद प्रभु रामचंद्र 22 जनवरी को अयोध्या के राममंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कर रहे हैं। जिससे समूचे विश्व में आनंद उत्सव का माहौल है।
प्रत्येक भारतीय इस उत्सव को अपने अपने तरीके से मनाने के लिए उत्सुक है।इसलिए प्रत्येक देशवासी की आस्था का सम्मान करते हुए 22 जनवरी को सार्वजनिक छुट्टी घोषित की जाए।आपसे उम्मीद है कि आप हमारी इस मांग को स्वीकार करेंगे।