Featured

अमरावती से जगदीश गुप्ता, बडनेरा से तुषार भारतीय बीजेपी से निष्कासित

Published

on

पार्टी  ने  40 नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता

WebDesk,Mumbai.maharashtrakhabar24.com

बीजेपी ने बडनेरा से तुषार भारतीय, अमरावती से जगदीश गुप्ता और अचलपूर से प्रमोद सिंह गडरेल को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। बता दें कि आगामी चुनाव में टिकट न मिलने से भाजपा और महायुति के कई नेता नाराज हो गए थे, जिसके चलते नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया था। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे, अजित पवार जैसे बड़े नेताओं ने बागी नेताओं को मनाने की बहुत कोशिश की. जिसके बाद कुछ नेताओं ने तो अपना नामांकन वापस ले लिया लेकिन कुछ अपनी बात पर अड़े रहे और आखिरी मौके तक अपना नामांकन वापस नहीं लिया।

 

इस पर अब कार्रवाई करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने एक बड़ा फैसला लिया है और बीजेपी की 37 सीटों पर बगावत करने वाले 40 बागी नेताओं को पार्टी से निष्कासित करने की घोषणा कर दी है। पार्टी ने एक लिस्ट जारी की है जिसमें पार्टी धर्म का पालन न करने पर 40 नेताओं को निष्कासित करने की घोषणा कर दी गई है।

40 नेताओं को किया निष्कासित

महाराष्ट्र भाजपा ने पार्टी अनुशासन का पालन न करने और उसे तोड़ने के आरोप में 37 विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के 40 कार्यकर्ताओं/नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

निष्कासित हुए ये नेता

भाजपा द्वारा जारी इस लिस्ट में धुले से श्रीकांत करर्ले और सोपान पाटील, जलगांव शहर से मयुर कापसे और आश्विन सोनवणे, अकोट से गजानन महाले वाशिम से नागेश घोपे, बडनेरा से तुषार भारतीय, अमरावती से जगदीश गुप्ता अचलपूर से प्रमोद सिंह गडरेल आदि नेता शामिल है।साकोली से सोमदत्त करंजेकर, आमगांव से शंकर मडावी, चंद्रपूर से ब्रिजभूषण पाझारे, ब्रम्हपूरी से वसंत वरजुरकर, वरोरा से राजू गायकवाड और अतेशाम अली, उमरखेड से भाविक भगत और नटवरलाल उंतवल, नांदेड़ उत्तर से वैशाली मिलिंद देशमुख और मिलिंद उत्तमराव देशमुख आदि कार्यकर्ता शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version