Festivals
ISCKON श्रीमद भागवत कथा Day-4 । श्री अनन्तशेष प्रभु
अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ (इस्कॉन), नागपुर की ओर से कोरोना महामारी काल में दिवंगत स्नेही – संबंधियों की सद्गति के लिए पितृपक्ष महापर्व पर 125 संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ महाअनुष्ठान किया जा रहा है। श्रीमद भागवत कथा का मधुर रसपान परम ओजस्वी वाणी के धनी श्रीमान अनंतशेष प्रभुजी के मुखारविंद से श्रवण करने का सौभाग्य लाभ प्राप्त हो रहा है ।
विशाल संख्या में भक्तगण इस कथा का लाभ उठा रहे हैं। मानव कल्याण के लिए यह इस्कॉन,नागपुर एक सराहनीय कार्य है। “Anant Shesh Das” यू-टयूब चैनल पर भी कथा का लाइव सीधा प्रसारण किया जा रहा है। आज यानी शनिवार को संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का चौथा दिवस है। कथा प्रतिदिन संध्या 5 से 8 बजे तक होती है। आप इस कथा को अवश्य सुनें। यह कोई व्यावसायिक कथा नहीं है बल्कि ऐसी कथा है जो आपके जीवन की दिशा और दशा बदलकर रख देगी। अनुभव करके देखें।
Creadit/Anant Shesh Das