nagpur samachar
पहल…
नागपुर.स्वास्थ्य देखभाल में अग्रणी ऑरेंज सिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट ने विश्व पर्यावरण दिवस पर महत्वपूर्ण पहल की है। वाइस चेयरपर्सन डॉ विद्या नायर के मार्गदर्शन में टीम ‘आत्मस्पर्श’ की मदद से संयुक्त रूप से वृक्षारोपण अभियान चलाया गया है।जिसकी अध्यक्षता मान ग्रुप के चेयरमैन जीतू बेलानी ने की। रवि नायर हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड के उदय भास्कर नायर (अध्यक्ष) और डॉ विद्या नायर (वाइस चेयरपर्सन), डॉ उषा नायर (प्रबंध निदेशक) को इस पहल के लिए विशेष धन्यवाद।