Chattisgarh

खत्म हो जाएगी  जोगी की पार्टी !

Published

on

रायपुर.  पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पार्टी ‘‘जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे)” अब अस्तित्व के संकट से जूझ रही है। राजनीतिक पर्यवेक्षकों का कहना है कि  करीब तीन साल पहले 90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा में पांच सीटें जीत कर जेसीसी(जे) ने राज्य की राजनीति में अपने तीसरी ताकत के रूप में उभरने के संकेत दिए थे।  राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। जेसीसी(जे) के राज्य अध्यक्ष और अजीत जोगी के पुत्र अमित जोगी का दावा है कि पार्टी पहले से कहीं अधिक मजबूत हो कर उभरेगी। पूर्व विधायक अमित जोगी ने कहा ‘‘हम बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बना रहे हैं। आने वाले समय में हमारी ताकत नजर आएगी। ”

पार्टी बिखर गई है

विधानसभा में पार्टी के तीन विधायक रेणु जोगी, धर्मजीत सिंह और प्रमोद शर्मा ही थे। लेकिन पिछले दिनों पार्टी ने भाजपा से सांठगांठ के आरोप में धर्मजीत सिंह को निष्कासित कर दिया। जोगी की पार्टी के इस हश्र को लेकर राजनीतिक मामलों के जानकर कहते हैं, ‘‘माना जा रहा है कि धर्मजीत सिंह और अन्य विधायक प्रमोद शर्मा जल्द भाजपा में शामिल हो सकते हैं। अजीत जोगी के निधन के बाद उनकी पार्टी बिखर गई है। उनकी पत्नी रेणु जोगी और पुत्र अमित जोगी पार्टी को एकजुट नहीं रख सके।”  वहीं, राजनीतिक टिप्पणीकार सुशील त्रिवेदी कहते हैं, ‘‘जोगी की पार्टी की हालत खराब हो चुकी है अब अगले साल विधानसभा चुनाव से पहले इसे पुनर्गठित करना मुश्किल होगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version