nagpur samachar
जाने-माने हास्यकवि मधुप पांडेय का सत्कार
नागपुर. हिंदी दिवस के अवसर पर यहाँ हिंदी पत्रकार संघ, मध्य भारत द्वारा वरिष्ठ हास्यकवि और ‘विश्वात्मा’ व ‘मां’ जैसी सुप्रसिद्ध काव्य कृतियों के रचयिता मधुप पांडेय जी को हिंदी भाषा को समृद्ध बनाने में उनके लंबे योगदान के लिए सम्मानित किया गया।सत्कार कार्यक्रम का आयोजन श्री पांडेय जी के देवतले लेआउट स्थित निवास स्थान पर किया गया, जहाँ हिंदी पत्रकार संघ की ओर से संघ के मार्गदर्शक व दैनिक भास्कर के समन्वय संपादक आनन्द निर्वाण और महासचिव मनीष सोनी ने शॉल व श्रीफल से उनका सत्कार किया। इस अवसर पर एक छोटी सी साहित्यिक गोष्ठी व काव्य पाठ का भी आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित साहित्यकारों ने अपनी कविताएं व संस्मरण प्रस्तुत किये। श्रद्धा शौर्य की वीर रस की कविता को सभी ने सराहा. व्यंगकार अनिल मलोकार की कविता ने गुद्गुदया. सत्कार कार्यक्रम में श्रीमती पांडेय, उत्तर भारतीय भाजपा प्रकोष्ठ के महाराष्ट्र के महासचिव संजय पांडे, विदर्भ सेवा समिति के सचिव अशोक गोयल, श्रद्धा शौर्य, कवि अनिल मालोकर, अविनाश बागड़े, शेखर सोनी, संदीप अग्रवाल आदि प्रमुखता से उपस्थित रहे।