desh dunia
राम मंदिर में लगे सोने के गेट की पहली तस्वीर देखी आपने?
3 दिन में 13 और दरवाजे लगेंगे
‘रामलला’ की रक्षा में चंद्रपुर का सागौन
अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के सोने के दरवाजे की पहली तस्वीर सामने आई है। यह दरवाजा करीब 12 फीट ऊंचा और 8 फीट चौड़ा है। इसे फर्स्ट फ्लोर पर लगाया गया है। आने वाले 3 दिनों में 13 और दरवाजे लगाए जाएंगे। राम मंदिर में कुल 46 दरवाजे लगेंगे, जिनमें से 42 पर 100 किलो सोने की परत चढ़ाई जाएगी। सीढ़ियों के पास लगने वाले चार दरवाजों पर सोने की परत नहीं चढ़ाई जाएगी।गर्भगृह में सिर्फ 1 दरवाजा होगा।
2 खास बातें
1.राम मंदिर के गोल्डन गेट की जो तस्वीर ऑनलाइन दिख रही है, उसके ठीक बीच में दो हाथी बने हुए हैं। यह दोनों हाथी लोगों का स्वागत करते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा ऊपरी हिस्से में महल जैसी आकृति बनी हुई है। वहीं, दरवाजे के निचले हिस्से में चौकोर आकार में खूबसूरत आर्टवर्क बना हुआ है।
2.यहां बनाए जा रहे विशाल राम मंदिर में चंद्रपुर की सागौन की लकड़ियों का इस्तेमाल किया गया है। ये लकड़ियां मुख्य व्दार समेत सभी दरवाजों में लगी है ताकि मंदिर की सुरक्षा मजबूत बनी रहे। ये हम विदर्भवादियों के लिए बहुत गर्व की बात है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने बताया कि, राम मंदिर में जो दरवाजे लगे हैं उनके लिए सागौन की लकड़ी का प्रयोग किया जा रहा है और यह लकड़ी महाराष्ट्र के चंद्रपुर से लाई गई है। यह लकड़ी उच्च कोटि की है और लकड़ी का चयन एक्सपर्ट ने किया है। प्रकाश गुप्ता ने बताया कि यह लकड़ी 1000 साल तक नहीं सड़ेगी।
तेजी से चल रहीं है तैयारी
अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए तैयारी जोरों पर है। इसके साथ ही साथ यहां पर मंदिर परिसर का भी निर्माण चल रहा है। बता दें कि मंदिर में स्थापित होने वाली प्रतिमा भी बेहद खास होने वाली है।