Festivals

युवाओं के चरित्र निर्माण में सहायक है हनुमान कथा

Published

on

श्री आयुर्वेद महाविद्यालय में हनुमान कथा का समापन

नागपुर. उत्तम चरित्र मानव को मानव बनाता है। चरित्र निर्माण में हनुमानजी ने उच्च मापदंड स्थापित किये है। रामकाज करना हनुमानजी का ध्येय था। उसी ध्येय पर अड़िग रहते हुए उन्होंने जीवन को सफल बनाया।  अपने संपर्क में आये हुए व्यक्तियों जैसे – सुग्रीव, विभीषण को भी श्रीराम  से मिलाया और सफल बनाया। अपने शिक्षा अध्ययन के कार्य को ध्येयपूर्वक करने से विद्यार्थी हनुमानजी की तरह सफल एवं उत्तम चरित्रवाले युवा बन सकते हैं।

हनुमान कथा के उपलक्ष्य में हनुमान जयंती के अवसर पर प्रातः शोभायात्रा एवं प्रभातफेरी का कीर्तन, ढोल ताशे के साथ आयोजन किया गया। इसके पश्चात् हवन एवं सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।  इस अवसर पर कथा प्रेमियों के लिए महाप्रसाद रखा गया था।  कथा के प्रारंभ में व्यासपीठ का पूजन डॉ. लालचंद जैस्वाल द्वारा सम्पन्न हुआ। महाआरती में सक्करदरा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्री धनंजय पाटील प्रमुख रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ. गायत्री व्यास एवं आभार प्रदर्शन डॉ. रामकृष्ण छांगाणी ने किया।

 हनुमान कथा के सफलतार्थ  चोखानी जी, चंद्रशेखर शर्मा, संजय जोशी,  डॉ. संतोष शर्मा, नथमल अग्रवाल, डॉ. अर्चना दाचेवार, डॉ. मृत्युंजय शर्मा, डॉ. बृजेश मिश्रा, डॉ. हरीष पुरोहित, डॉ. शिल्पा वराडे, श्री हरीओम दुबे, डॉ. विनोद चौधरी, डॉ. देवयानी ठोकळ, डॉ. अश्विन निकम, डॉ. उदय पावडे, डॉ. अर्चना बेलगे, डॉ. सुरेखा लांडगे, श्री अंजनकर, डॉ. सुरेश खंडेलवाल, डॉ. जगमोहन राठी, डॉ. रचना रामटेके, डॉ. स्नेहविभा मिश्रा,  महाविद्यालय प्रतिनिधि डॉ. आदित्य हटवार, फड ने सहयोग दिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version