nagpur samachar

श्री आयुर्वेद महाविद्यालय में हनुमान कथा का भव्य शुभारंभ

Published

on

नागपुर. श्री आयुर्वेद महाविद्यालय परिसर में स्थित सिद्ध हनुमान मंदिर में ‘हनुमान कथा’का शुभारंभ उत्सवमय वातावरण में बडी धूमधाम से हुआ। हनुमान कथा के प्रारंभ में व्यासपीठ का पूजन गीता मंदिर के प्रमुख श्री स्वामी निर्मलानंद जी एवं श्री बैद्यनाथ आयुर्वेद भवन के प्रबंध संचालक श्री सुरेश शर्मा जी के हस्ते सम्पन्न हुआ। कथा के पूर्व में कथा वाचिका डॉ. प्रज्ञा भारती जी के आगमन पर महाविद्यालय  के विद्यार्थियों द्वारा शोभायात्रा का आयोजन किया गया। व्यासपीठ पर विराजमान प्रज्ञा शक्तिपीठ की महंत डॉ. प्रज्ञा भारती जी ने पाँच दिवसीय हनुमान कथा का महत्व बताते हुए पंचमुखी हनुमानजी के दिव्य चरित्र का वर्णन करते हुए, मंगलमूर्ती हनुमानजी का नामस्मरण चारों युगों में सभी रोगों से मुक्ति देता है ऐसा अपने उद्बोधन में कहा। डॉ. प्रज्ञा जी ने हनुमानजी के उत्तम विद्यार्थी गुणों से सीख लेने का आवाहन विद्यार्थियों से किया।

डॉ. गोविंद प्रसाद उपाध्याय ने  महाविद्यालय परिसर में स्थित हनुमान मंदिर के इतिहास की जानकारी देते हुए प्रस्तावना रखी।हनुमान कथा के सफलतार्थ  डॉ. वेदप्रकाश शर्मा, डॉ. रामकृष्ण छांगाणी, श्री संजय जोशी, डॉ. रामेश्वर पाण्डेय, डॉ. संतोष शर्मा, प्राचार्य डॉ. मोहन येवले डॉ. लालचंद जैस्वाल, श्री नथमल अग्रवाल, डॉ. अर्चना दाचेवार, डॉ. मृत्युंजय शर्मा, डॉ. बृजेश मिश्रा, डॉ. हरीष पुरोहित, डॉ. शिल्पा वराडे,श्री हरिओम दुबे  ने सहयोग दिया। कथा का स्वागत समारोह का संचालन डॉ. गायत्री व्यास ने किया। प्रचार प्रसार समिति डॉ जयकृष्ण छांगाणी, व डॉ. कल्पेश उपाध्याय ने समाचार को जानकारी दी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version