NAGPUR
व्यापारियों पर ध्यान दे सरकार
नागपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने की मांग
Webdesk, Maharashtrakhabar24.com
नागपुर, 30 सितंबर
नागपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष गोविंद पसारी ने कहा कि नागपुर चैम्बर 90 सालों से व्यापारियों की सेवा में लगा हुआ है व हमारे सभी भूतपूर्व अध्यक्ष नागपुर चैम्बर के बैनर के तले व्यापारियों की आवाज़ सरकार तक पहुँचाते हैं और सफल भी होते हैं .ये बात अलग है कि हमारी मांगो में से कुछ सुनी जाती है कुछ ऐसे ही समस्या बनकर हमारे सामने रह जाती है. पिछले कुछ समय से सरकार का ध्यान टैक्स पेयर व्यापारी की तरफ़ से हटकर वोट बैंक की ओर ज़्यादा जा रहा है व हमारी समस्याएं बढ़ती ही जा रही है . व्यापारियों द्वारा भरे गए टैक्स से मुफ़्त की राहत ज़्यादा बढ़ गई है जो कि एक गंभीर समस्याओं का रूप ले रही है . जीएसटी में सरकार रोज़ नए – नए प्रावधान ला रही है जिससे व्यापारी का ध्यान व्यापार से हटकर इन समस्याओं की ओर ज़्यादा जा रहा है.सरकार ने आयुष्मान भारत की तरह आयुष्मान व्यापारी योजना लागू करनी चाहिए जिससे टैक्स पेयर को जिसने 58 वर्ष की उम्र तक यदि कम से कम 5 साल भी व्यापार किया है या सरकार को टैक्स दिया है तो उसे वो सारी योजना का लाभ मिलना चाहिए.
बंटोगे तो कटोगे : निर्वाण
सचिव तरुण निर्वाण ने कहा आने वाला समय छोटे व माध्यम व्यापारियों के लिए बड़ा ही कठिन समय होगा हम सभी को साथ चलना होगा वर्ना किसी ने बडी ही अच्छी बात कही है- बंटोगे तो कटोगे.देश के सभी व्यापारियों को अपील करता ही की वे अपने अपने चैम्बर के माध्यम से इन सभी समस्याओं को सरकार तक पहुँचाये .