desh dunia

स्टेज से उतरकर दो-चार ठुमके लगा दो….

Published

on

नहीं मानी तो गोलियों से भूना

आरा (भोजपुर). यहां उस समय हड़कंप मच गया जब बर्थडे पार्टी में डांस करने पहुंची डांसर के स्टेज से नीचे उतरकर डांस करने से मना करने पर गोली मार दी गई. इतना ही नहीं उसके साथी सिंगर को भी गोली मारी गई. दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामला भोजपुर जिले के संदेश थाना इलाके के जनईऊडीह गांव का है। पुलिस के मुताबिक बर्थडे पार्टी में डांस कर रही डांसर ने जब स्टेज से नीचे उतरकर डांस करने से मना कर दिया तब इसको लेकर वहां विवाद हो गया.

क्या है मामला

15 नवंबर की रात को बर्थडे पार्टी में नाच-गाने का प्रोग्राम रखा गया था. यहां आर्केस्ट्रा ग्रुप की डांसर स्टेज पर डांस कर रही थी. तब पार्टी में शामिल हुए कुछ लोग उससे जबरदस्ती नीचे उतरकर नाचने के लिए कहा. आर्केस्ट्रा ग्रुप के लोगों ने मना कर दिया तब इसको लेकर विवाद शुरू हो गया बाद में जब पार्टी खत्म हो गई तब घर लौटते हुए सिंगर और डांसर को गोली मार दी गई. गोली चलने के बाद डांसर और सिंगर को गंभीर चोटें आई है. डांसर ओडिशा की है वह भुवनेश्वर के रमेश कुमार बेहरा की 23 वर्षीय बेटी नीनू बेहरा है. सिंगर की पहचान पटना जिला के बहरामपुर गांव के महेश यादव के रूप में हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version