nagpur samachar

नागपुर में एल.एन.-4 कृत्रिम हाथ का मुफ्त वितरण

Published

on

   नागपुर. महावीर इंटरनॅशनल सर्विस ट्रस्ट  द्वारा रोटरी क्लब ऑफ पुणे डाऊन टाऊन के सहयोग से एल.एन.-4 कृत्रिम हाथ के मुफ्त वितरण का शिवीर शुक्रवार सुबजे एम.एल.ए. होस्टल  में हुआ। इसमें महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश से करीब 800 लाभार्थी ने पंजीयन करवाया था।शिवीर का उद्घाटन नागपुर के कलेक्टर आर. विमला और हल्दीराम के संचालक शिव किशनजी अग्रवाल ने किया ।

शिवीर का उद्घाटन करते नागपुर के कलेक्टर आर. विमला और हल्दीराम के संचालक शिव किशनजी अग्रवाल.

यह शिवीर शनिवार  23 अप्रैल 2022 की दोपहर 3 बजे तक चलेगा। जिन्होंने पंजीयन नही करवाया वह भी शिविर का लाभ उठा सकते हैं।यह जानकारी मंत्री विपुल कोठारी ने दी अध्यक्षा अर्चना जवेरी ने  मेहमानों का स्वागत किया। रोटरी क्लब ऑफ पुणे डाऊन टाऊन से प्रदीप मुणोत, शब्बीर जामनगरवाला, सुजाता मालवानी, रीचर्ड लोबो, विक्रात मेहमी, रूक्मीनी चुडी मोहन ने यहां कृत्रिम हाथ लगवाए।  महावीर इंटरनॅशनल के अन्य पदाधिकारी एवंम कार्यकर्ता सुनिता सुराणा, शिव अग्रवाल, बबीता पारेख, मधु अग्रवाल, महेश सोनी, बिरजु अग्रवाल, हितेश संकलेचा, भावना मनावत , नितीन टाटीया, तुषार सिधंवी, संजीव चोरडीया, राजेश सुराणा, संजय छाजेड आदि ने कैंप की सफलता के लिए अथक प्रयास किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version