Bollywood
एक दूजे के हुए रालिया…
मुंबई. आखिरकार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट विवाह के बंधन में बंध गए। दोनों की शादी की खबरें तो कई सालों से सुनाई दे रहीं थीं। आखिरकार गुरूवार दोपहर को परिवार और कुछ करीबी दोस्तों की मौजूदगी में दोनों ने सात फेरे लिए। इसके बाद आलिया और रणबीर मीडिया से मिलने पहुंचे। दोनों की खूबसूरती का हर कोई कायल हो गया। मीडिया से कुछ मिनट बात करने के बाद जब दोनों वापस जाने लगे तो रणबीर ने आलिया को गोद में उठा लिया।
शादी बहुत साधारण तरीके से हुई। शादी में सिर्फ 50 मेहमान ही मौजूद थे। जिसमें रणधीर कपूर, रीमा जैन, करण जौहर, स्वेता नंदा, अमिताभ बच्चन की बेटी और उनकी नातिन नव्या नवेली अपने पिता निखिल नंदा, करीना कपूर, सैफ अली ख़ान, लव रंजन, राहुल भट्ट, शाहिना भट्ट, सोनी राजदान, पूजा भट्ट, अंबानी परिवार से आकाश और श्लोका मौजूद थे।