desh dunia

चंद्र पर लगा ‘ग्रहण’

Published

on

वेब डेस्क. दिल्ली. भारत में मंगलवार शाम साल का अंतिम चंद्र ग्रहण 4.23 बजे से शुरू हुआ और शाम  6.19 बजे समाप्त हो गया. मोक्ष काल के साथ ही देशभर में मंदिरों के कपाट खुल गए और विधिवत आरती और पूजा शुरू हो गई. लोगों ने अपने घरों में भी शुद्धिकरण किया.

अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में पूर्ण ग्रहण के साथ चंद्रोदय सबसे पहले देखा गया जबकि शेष भारत में इसका आंशिक असर रहा. अब 2023 में कुल चार ग्रहण होंगे. इनमें दो सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल और 14 अक्टूबर को और दो चंद्र ग्रहण 5 मई और 28 अक्टूबर को पड़ेंगे. हालांकि अगले साल देश में सिर्फ एक आंशिक चंद्र ग्रहण ही दिखेगा जो 28 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा के दिन होगा. अगला पूर्ण चंद्र ग्रहण 7 सितंबर 2025 को होगा, जो भारत में दिखेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version