NAGPUR
देशद्रोहियों को प्राण प्रतिष्ठा में आमंत्रित ना करें : गुप्ता
नागपुर . अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के उपाध्यक्ष तथा महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष श्री रामकृष्ण गुप्ता ने कहा कि 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देशद्रोहियों को आमंत्रित न किया जाए। वे यहां आयोजित ‘वैश्य भवन’ में आयोजित चर्चा सत्र में बोल रहे थे। श्री गुप्ता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट और केंद्र सरकार ने भारत में बहुसंख्यक हिंदू समाज की भावनाओं का सम्मान किया है।यह हमारे लिए लिए गर्व की बात है।
इस विशेष चर्चासत्र में अनेक वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में अनेक राजनीतिक पार्टियों ने राम मंदिर बनने में बाधाएं डाली हैं।
कुछ धार्मिक संगठनों ने भी राम मंदिर निर्माण का पुरजोर विरोध किया। सुप्रीम कोर्ट में भी मंदिर के विरोध में वकील खड़े किए।इसलिए 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में ऐसे देशद्रोही तत्वों को आमंत्रित ना किया जाए जो भारतीय संस्कृति को नष्ट करने में लगे हुए हैं।चर्चा सत्र में विशेष रूप से संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री जुगल किशोर गुप्ता. बंटी गुप्ता, परमलाल शिवहरे, नवीन अग्रवाल, मुन्ना गुप्ता, शंकर गुप्ता, अशोक गुप्ता, महेश शिवहरे, मनोज रामकृष्ण गुप्ता, श्रीमती संगीता अग्रहरि, श्रीमती अंजना गुप्ता, संतोष ओमेर, हरगोविंद मुरारका ने हिस्सा लिया।