nagpur samachar
गेम चेंजर होगी डिजिटल करेंसी : जोगानी
नागपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स में चर्चा सत्र आयोजित
नागपुर . यहां चेंबर ऑफ कामर्स में डिजिटल रूपए पर विस्तृत चर्चा सत्र आयोजित किया गया। डिजिटल रुपए (ई-रूपी) के बारे में नागपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष सीए कैलास जोगानी ने विस्तार पूर्वक जानकारी दी। जोगानी ने कहां डिजिटल रुपया आने वाले समय में भारतीय अर्थव्वस्था में एक गेम चेंजर रहेगा तथा हमारी अर्थव्यवस्था, कर प्रणाली विनिमय व्यापार बैंकिंग सेक्टर आदि के लिए नया युग होगा। डिजिटल रूपया आने व पूर्णतः कियान्वित होते ही धीरे – धीरे कागजी रुपए खत्म हो जाएंगे। अब आने वाले समय में आर्थिक लेन-देन मोबाइल में रखे ई-वेलेट के जरिये होगा। जाहिर है कि यह कदम भारत के कई सेक्टर्स को नई दिशा देगा। भ्रष्टाचार कम होगा तथा जो भी रहेगा उसका स्वरूप एकदम नया होगा।
जोगानी ने विस्तार से बताया कि रिजर्व बैंक ने 1 दिसंबर 2022 को रिटेल डिजिटल रूपया लॉन्च कर दिया है। रिटेल डिजिटल करेंसी के लिए यह पहला पायलट प्रोजेक्ट है। इस लांच के साथ भारत अपनी खुद की ब्लाकचेन लांच करने वाले कुछ चुनिंदा देशों में आ गया। बजट-22 में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने डिजिटल रूपये को मार्च, 2023 के पहले लाँच करने की घोषणा की थी।
जोगानी ने बताया कि सीबीडीसी जिसे ई-रूपया का डिजिटल रूपया कहेंगे फिजिकल कॅश का रिप्लेसमेंट है जैसे किसी दूकान पर घर का किराणा या भाजी तरकारी लेने जाते हैं, तो कैश (नगदी) देते हैं अब ई रूपये का इस्तेमाल कर दुकान से ये सब खरीद सकेंगे। रिजर्व बैंक ने पायलट प्रोजेक्ट के रूप में डिजिटल रूपया को 1 दिसंबर 2022 से मुंबई, नई दिल्ली, बेंगलरू और भुवनेश्वर में इसे लॉन्च कर दिया है और इसमें एसबीआई आई.सी. आई. बैंक, यस बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैक शामिल है। जोगानी ने कहा कि ई-रूपया आने के बाद सरकार का जो हर वर्ष करीब 5 हजार करोड रूपए नोट प्रिंटिंग पर खर्च होता है वह बचेगा। कैश-लेस अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा, सरल और जल्द मनी ट्रांजेक्शन होंगे, कॉस्ट ऑफ ट्रांजेक्शन की कॉस्ट नहीं के बराबर होगी। फिजिकल कॅश के बदले ई रूपया हैडल करने में आसानी तथा स्कविरियटी रहेगी, कटे-फटे नोट तथा जाली करेंसी की दिक्कतें खत्म हो जाएगी।
कार्यक्रम की शुरूआत में नागपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष गोविंद पसारी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में सबका स्वागत करते हुए कहा कि कुछ व्यापारिक भी एसोसिएशन की मांग पर हमने डिजिटल रुपए का कार्यक्रम आयोजित किया। उन्होंने व्यापारियों और व्यापारिक एसोसिएसन से निवेदन किया कि, वे व्यापारिक विषय पर समस्या होने पर चैंबर को बताएं, ऐसे कार्यक्रम लिए जा सकते है। कार्यक्रम का संचालन सहसचिव विवेक मुरारका ने किया, आभार सचिव तरुण निर्बाण ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष प्रदीप जाजू, विजय जायस्वाल, कोषाध्यक्ष वसंत पालीवाल, सहसचिव विपिन पनपालिया, पूर्व अध्यक्ष भागीरथ मुरारका, विष्णुकुमार पचेरीवाला, पुरुषोत्तम ठाकरे, वेणूगोपाल अग्रवाल, संजय पांडे, गिरीश लिलडिया, नाथाभाई पटेल, इंद्रजीत सिंग बवेचा, सुनील जेजानी, विंजय धाडीवाल, कमलेश रावलानी, गोपीकिशन सोनी, आदित्य जैन, नोविन गुप्ता, जीविन गुप्ता, विभिन्न व्यापारिक असोसिएशन के प्रतिनिधी एवम बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे।