Featured
खेलते-खेलते आ गई मौत
नागपुर में मासूमों को डंपर ने कुचला
गुस्साई भीड़ ने वाहन को लगाई आग
नागपुर. शहर में आये दिन हादसे बढ़ते ही जा रहे है। शुक्रवार को वाठोडा पुलिस स्टेशन के तहत बिडगांव इलाके में एक कचरा फेंकने वाले डंपर ने दो बच्चों को कुचल दिया जिससे उनकी मौत हो गई। इससे गुस्साए स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को ट्रक में आग लगा दी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बच्चे बाहर खेल रहे थे, तभी लापरवाही से चलाए जा रहे डंपर ने उन्हें कुचल दिया। इससे नाराज होकर स्थानीय लोगों ने ट्रक में आग लगा दी।
वरिष्ठ अधिकारियों समेत नागपुर पुलिस का दस्ता मौके पर पहुंचा। दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इलाके में तनाव का माहौल है जिसके कारण भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। वाठोडा पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आगे की जांच जारी है।