nagpur samachar
शाही संदल में उमड़ा जनसैलाब
बाबा की शान में पढ़े गए सूफियाना कलाम
नागपुर. हज़रत सैय्यद मोहम्मद बाबा ताजुद्दीन रहमतुल्लाह अलैह के 101 वां सालाना उर्स मुबारक मौके पर निकले शाही संदल में अकीतमंदों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। बाबा ताजुद्दीन की शान में सूफियाना कलाम पढ़े गए। इसके बाद रस्म-ए-संदल हुई। हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट के तत्वाधान में निकाले गए शाही संदल के दौरान अकीतमंदों में खजूर बांटी गई और संदल का इस्तकबाल इत्र की फव्वारा वर्षा से किया गया।
ऐसे हुई थी शुरूआत
बाबा ताजुद्दीन के शाही संदल की निकालने की शुरूआत बीड़पेठ से हजरत मोहम्मद बाबा रहमतुल्लाह अलैह कादरी ताजी ने की थी। बाबा मोहम्मद ताजी, बाबा ताजुद्दीन के बड़े ही चहेते थे। नागपुर शहर में राजे रघुजी राव की रियासत के जमाने में भी मोहम्मद बाबा ताजी बाबा ताजुद्दीन के मशहूर खादीम माने जाते थे। यह परंपरा आज भी कायम है।
देश-विदेश से आते हैं लाखों लोग
उर्स मुबारक मौके पर देश-दुनिया से लाखों अकीतमंद यहां पहुंचते हैं। इनके रहने , खाने और अन्य सुविधा का इंतजाम बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट , मनपा शासन, प्रशासन व पुलिस विभाग की की ओर से विशेष रूप से किया जाता है। कार्यक्रम का सफल आयोजन एआईएमआईएम के अध्यक्ष शोएब अहमद शकील पटेल, इसहाक मन्सुरी सोहेल सत्तार कलीम मिरकाशिम सोहेल खान, सैय्यद शमीर अली हाजी, रियाज़ जाकीर गनी शकील शेख रफीक गनी इसहाक कुरेशी कदीर भाई हाजी फैय्याजुद्दिन अय्युब खान खादीम अमीन ताजी निसार ताजी अशरफी शमसुद्दीन ताजी जाकीर जवान अशफ़ाक अहमद अहमद भाई की ओर से किया गया।
हज़रत सैय्यद मोहम्मद बाबा ताजुद्दीन रहमतुल्लाह अलैह के 101 वां सालाना उर्स मुबारक मौके पर निकले शाही संदल में अकीतमंदों का उमड़ा जनसैलाब.