desh dunia

देश में कोरोना का खतरा बढ़ा

Published

on

नई दिल्ली. पिछले 24 घंटे में देश भर में कोरोना संक्रमण से 6 लोगों की मौत हुई हैं। इनमें अकेले केरल से ही 3 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कर्नाटक में भी दो और पंजाब में संक्रमण से मौत का एक मामला सामने आया है। पिछले दो सप्ताह में कोरोना से मौत का आंकड़ा 22 पर पहुंच गया है।कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकारें सभी एक्टिव हो गई हैं। कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 की ट्रैकिंग भी तेज की जा रही है।

358 नए केस

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 358 नए मामले सामने आए हैं। इनमें कोरोना के 300 केस अकेले केरल से हैं। कोरोना की वजह से पिछले 24 घंटे में 6 लोगों की मौत की खबर भी सामने आई है। फिलहाल देश में एक्टिव केस 2,669 हैं। केरल में ही एक्टिव मरीज बढ़कर 2,341 हो गए हैं।दिल्ली में तीन और गाजियाबाद में एक कोरोना केस मिला है। जिन राज्यों में कोरोना के मामले दर्ज किए जा रहे हैं, उनमें ज्यादातर दक्षिण के राज्यों से आ रहे हैं। हालांकि उत्तर भारत के राज्यों में भी अब नए मामले देखे जा रहे हैं। हरियाणा में एक, दिल्ली और गुजरात में 11, महाराष्ट्र में 10, तमिलनाडु में 12, तेलंगाना में 5, कर्नाटक में 13 मामले दर्ज किए गए हैं।

मास्क जरूर लगाएं

कोविड के केस बढ़ने के पीछे सर्दी भी बड़ी वजह है। इसीलिए सबसे ज्यादा जरूरी एहतियात है। जो लोग भी घरों से बाहर निकल रहे हैं। वे एहतियात बरतें। क्रिसमस और न्यू ईयर पर भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें। यदि घरों से बाहर जा रहे हैं तो मास्क जरूर लगाएं।

एयरपोर्ट पर जांच जरूरी नही

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण में बढ़ोतरी के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एयरपोर्ट पर कोविड जांच के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट को अनिवार्य करने की योजना से इन्कार कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक मंत्रालय का मानना है कि जेएन.1 से ज्यादातर संक्रमित घर पर ही ठीक हो जा रहे हैं। हालांकि मंत्रालय ने सभी से सतर्कता बरतने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version