maharashtra
बस में लगी आग, 14 जिंदा जले
नाशिक. आज तड़के एक भयानक हादसे में 14 लोग जिंदा जल गए। दर्जनों यात्री झुलस गए। बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त हुई ट्रैवल्स की बस यवतमाल से मुंबई जा रही थी। तड़के 4 बजे के आसपास औरंगाबाद रोड पर बस ने एक टैंकर को टक्कर मार दी जिसके बाद बस में आग लग गई। यात्री अभी कुछ समझ पाते, तब तक वह आग में घिर चुके थे। बस के छोटे से दरवाजे से यात्रियों को निकलने में भी मुश्किल हुई।
हादसे में मरने वालों में से एक बच्चा भी है। रात होने की वजह से बस में सवार अधिकतर यात्री सो रहे थे। इस वजह से भी उन्हें आग लगने की भनक तक नहीं लगी, पुलिस ने बताया कि बस में 30 यात्री सवार थे। बचाव व राहत कार्य जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम राहत कोष से मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। वहीं, राज्य सरकार ने मृतक के परिजनों को 5-5 लाख रुपये देने की बात कही है।