Featured
बुलढाणा सबसे ठंडा
7 जिलों में 13 डिसे. से नीचे
Webdesk, maharashtrakhabar24.com
Nagpur, 11/12/24
विदर्भ को ठंड ने अपनी चपेट मं लेना शुरु कर दिया है. अंचल के कई शहरों में पारा लुढ़कने लगा है. मौसम विभाग का कहना है कि अब पारा और गिरेगा जिससे ठंड और बढ़ेगी. मंगलवार को बुलढाणा विदर्भ में सबसे ठंडा रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 11.4 डिसे दर्ज किया गया. दूसरे नंबर पर अकोला रहा. विदर्भ के 7 जिलों में न्यूनतम तापमान 13 डिसे से नीचे रहा. मौसम वभाग के अनुसार अगले 2 दिनों में तापमान 3 से 6 डिसे. तक लुढ़क सकता है.
कहां, कितना तापमान
बुलढाणा : 11.4 डिसे
अकोला : 11.8 डिसे
नागपुर : 12.0 डिसे
गोंदिया : 12.2 डिसे
अमरावती : 12.3
वर्धा : 12.4 डिसे
चंद्रपुर : 12.5 डिसे
भंडारा : 13.0
यवतमाल : 13.2
गढ़चिरौली : 13.4 डिसे