Chattisgarh
दिवाली से पहले कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले
रायपुर.छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार ने सरकारी कर्मियों के महंगाई भत्ते (डीए) में 5 फीसदी की बढ़ोतरी की है. डीए की बढ़ी हुए दर चालू अक्टूबर माह से ही प्रभावी हो जाएगी. बढ़े हुए महंगाई दर की राशि का एक अक्टूबर 2022 से नगद भुगतान किया जाएगा. इस वृद्धि के बाद प्रदेश में 7वें वेतनमान से वेतन पाने वालों को 33 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा.
महंगाई भत्ते में वृद्धि का यह आदेश यूजीसी, एआईसीटीई और आकस्मिकता से वेतन पाने वाले कर्मचारियों के लिए भी लागू होगा राज्य शासन ने छठवें वेतनमान से वेतन पाने वालों की महंगाई भत्ते में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. अब उन्हें 189 प्रतिशत महंगाई भत्ते की जगह 201 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा. बता दें कि राज्य के अधिकारियों-कर्मचारियों को अगस्त-2022 से 28 फीसदी की दर से DA का भुगतान किया जा रहा था. वहीं छठवें वेतनमान वालों को 189 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा था. मालूम हो कि इससे पहले राजस्थान, दिल्ली, कर्नाटक में भी महंगाई भत्ते का ऐलान किया है.