nagpur samachar
स्वतंत्रता संग्राम को जीवंत कर देगा ‘अगस्त क्रांति’
गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर आज नाटक का मंचन
नागपुर . भारत छोड़ो आंदोलन की 80वीं वर्षगांठ और महात्मा गांधी जयंती की पूर्वसंध्या पर शनिवार को राष्ट्रभाषा परिवार सामाजिक सांस्कृतिक संस्था, नागपुर की ओर से रूपेश द्वारा निर्देशित नाटक ‘अगस्त क्रांति’ का मंचन किया जा रहा है। बता दें कि नाटक का चयन प्रतिष्ठित राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली द्वारा आयोजित आंतरराष्ट्रीय ‘भारत रंग महोत्सव’ में किया गया था और इसकी प्रस्तुति 11 अगस्त 2022 को मुंबई में की गई थी, जहाँ गांधीजी के पड़पोते तुषार गांधी मौजूद थे। उन्होंने नाटक की प्रशंसा करते हुए कहा था कि , “जिस क्षण से नाटक शुरू हुआ, नाटक ने मुझे बांधे रखा, मैंने कभी भी ‘बा’ को किसी भी नाटक में उस तरह से नहीं देखा जैसा वह आपके नाटक में दिखाया गया है ।”
देश के स्वतंत्रता संग्राम को करीब से देखने वाले और आंदोलन से जुड़े लोगों ने इस नाटक की सहज सराहना की है। स्वतंत्रता सेनानी लीलाताई चितले 8 अगस्त 2022 को नागपुर में हुए प्रयोग में मौजूद थीं। “आप जैसी युवा पीढ़ी द्वारा किए गए काम को देखकर मेरी चिंता कम हो गई है और आपके नाटक का हर दृश्य इस तरह से रोमांचकारी था की वो मुझे स्वतंत्रता संग्राम के दिनों में वापस ले गए”, यह कहकर उन्होंने अभिनेताओं को प्रोत्साहित किया। नाटक ‘अगस्त क्रांति’ का प्रदर्शन शनिवार शाम 5:00 बजे गांधी भवन, एलएडी कॉलेज चौक, नागपुर में किया जाएगा। नाटक का मंचन निःशुल्क है।