Bollywood
‘एनिमल’ 200 करोड़ के क्लब में!
मुंबई.रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही ऐतिहासिक कलेक्शन कर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। सलमान की टाइगर 3 से लेकर शाहरुख खान की पठान भी एनिमल के आगे टिक नहीं सकी। सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने दो दिनों में 130 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। अब एनिमल जल्द ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है। तीसरे दिन फिल्म ने अबतक भारत में सभी भाषाओं में 9.42 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। हालांकि, अभी इस संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने वर्ल्डवाइड अबतक 198 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। इसी के साथ रिलीज हुई विक्की कौशल की सैम बहादुर की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर धीमी पड़ गई है। खास बात ये है कि एनिमल ने अपने पहले ही दिन कलेक्शन के मामले में इतिहास रचते हुए 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था।