desh dunia
अमृतपाल गिरफ्तार, गुरुद्वारे में छिपा था
चंडीगढ़. खालिस्तान समर्थक व ‘वारिस पंजाब डे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने मोगा गांव के रोड़ेवाल गुरुद्वारे गिरफ्तार कर लिया है. वह इस गुरुद्वारे में छिपा था. अकाल तख्त के पूर्व जत्थेदार जसवीर सिंह की सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. जिस गुरुद्वारे से अमृतपाल की गिरफ्तारी हुई है उसका जनरैल सिंह भिंडरावाले से कनेक्शन है. दरअसल, यह उसके पैतृक गांव का गुरुद्वारा है. पंजाब में अलग खालिस्तान की मांग करने वाले जनरैल सिंह भिंडरावाले की याद में रोड़ेवाल गुरुद्वारे को बनाया गया था.
असम के डिब्रूगढ़ रवाना
अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद पंजाब पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले की सारी जानकारी दी. पंजाब के आईजी सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि पुलिस के पास खास जानकारी थी जिसमें हमको पता था कि वह रोडे गांव के गुरुद्वारे में मौजूद है. पुलिस गुरुद्वारा साहिब की मर्यादा को रखते हुए उसको गिरफ़्तार कर लिया. गिरफ़्तार करने के बाद उसे असम की डिब्रूगढ़ रवाना कर दिया गया है. सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि पंजाब पुलिस ने मोगा जिले के रोडे गांव से सुबह छह बजकर 45 मिनट पर अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार किया. अमृतपाल सिंह के खिलाफ रासुका के तहत वारंट जारी किए गए, इन्हें सुबह तामील किया गया. पुलिस को विशेष सूचना मिली थी कि अमृतपाल सिंह रोडे गांव में है, उसे घेर लिया गया था और उसके फरार होने की कोई गुंजाइश नहीं थी .