nagpur samachar
ईद / जुलूस का इतवारी में जोरदार स्वागत
नागपुर . जश्ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर निकाले गए जुलूस का इतवारी में जोरदार स्वागत किया गया। जुलूस में शामिल लोगों को नागपुर शहर मित्र परिवार एवं मालवाहक माथाडी संगठन की ओर से कचोरी और लड्डुओं का वितरण किया गया। इस दौरान प्रमुख अतिथि के रूप में विधायक कृष्णा खोपड़े, नगरसेवक मनोज चापले, समाजसेवी जानराव दुधे व अन्य मान्यवर उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ, शाल व स्मृतिचिन्ह देकर किया गया। इस अवसर पर नागपुर शहर मित्र परिवार और माथाडी संगठन के कार्यकर्ता व पदाधिकारियों के साथ ही अनेक व्यापारीगण भी उपस्थित थे। कार्यक्रम की सफलतार्थ शेख चांद,अशोक काले, शेख कलाम,नामदेव राऊत, गणपत भद्रे, सफी शेख, नंदकिशोर खत्री, रोहन वर्मा,शेखर निखारे, बंडू राऊत, अंश खत्री, शेख आरिफ पठान, शेख सोनू, सचिन नाकाडे, वसंतराव नाकाडे, गोलू नाकाडे, विपिन खंडेलवाल, गोविंद वाघमारे, धर्मेन्द्र डहरवाल के साथ ही शाह एंड कंपनी, श्रीनाथ ट्रेडर्स, साईं शक्ति ट्रेडर्स, दादूमल-मोटूमल, भारत ग्रैन, श्रीकृष्ण ट्रेडिंग कंपनी, साईनाथ ट्रेडिंग कंपनी के संचालक सहयोगी के रूप में उपस्थित थे।