madhyapradesh

एमपी में 1% ज्यादा वोटिंग

Published

on

भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा 2023 के लिए राज्य की 230 विधानसभा सीटों पर शुक्रवार को मतदान हुआ, जिसमें 2,533 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम मशीन में कैद हो चुकी है। वोटिंग को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह दिखा। एमपी में 76.22 फीसदी मतदान रहा, जबकि 2018 के चुनाव में 75.63 फीसदी वोटिंग ही हुई थी। इस तरह से करीब 1 फीसदी मतदान ज्यादा रहा।

मालवा में सबसे अधिक मतदान

चुनाव आयोग ऐप वोटर टर्न-आउट के मुताबिक, मध्य प्रदेश चुनाव में आगर मालवा जिले में सबसे अधिक 83.31 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई जबकि भिंड जिले में सबसे कम 58.41 फीसदी वोटिंग रही। मध्य प्रदेश के 55 जिलों में से 15 जिलो में 58 फीसदी से 70 फीसदी के बीच वोटिंग रही जबकि 40 जिलों में 70 फीसदी से ऊपर मतदान रहा। आगर मालवा, बालाघाट, नीमच, राजगढ़, रतलाम, सेवनी और शाजापुर जिले में 80 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई।

ये है वोटिंग ट्रेंड        

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव वोटिंग ट्रेंड को देखें तो पिछले चुनाव से इस बार एक फीसदी वोटिंग ज्यादा हुई है। पिछले 38 सालों में हुए 8 विधानसभा चुनाव में जब-जब मतदान लगभग 5 फीसदी बढ़ा है तो सत्ता परिवर्तन हुआ है।इस बार भी वोटिंग प्रतिशत बढ़ा है, जिसके चलते राजनीतिक दलों की धड़कनें बढ़ गई हैं। कांग्रेस और बीजेपी के बीच भले ही सीधा मुकाबला हो, लेकिन बसपा, सपा, आम आदमी पार्टी सहित तमाम दल चुनावी मैदान उतरने से कई सीटों पर त्रिकोणीय लड़ाई दिख रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version