desh dunia
सीसीटीवी कैमरे तोड़े, 8.5 लाख रुपए निकाले…. डीवीआर भी ले गए, जानें कैसे हुई बैंक में चोरी
रमेश सोलंकी .आसिफाबाद .(तेलंगाना). आसिफाबाद जिला के अडा ग्राम में स्थित एसबीआई बैंक में रविवार देर रात अज्ञात चोर बैंक में घुसे और लॉकर तोड़कर 8.5 लाख रुपए लेकर फरार हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक जैसे ही कर्मचारी बैंक खोलने के लिए भीतर पहुंचे तब उन्होंने लॉकर को टूटा हुआ देखकर तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
आसिफाबाद एसपी सुधींद्र , डीएसपी श्रीनिवास, सीआई अशोक कुमार तुरंत अपनी टीम के साथ एसबीआई बैंक में पहुंचे।
ऐसे की चोरी
आसिफाबाद एसपी सुधींद्र ने बताया कि अज्ञात बदमाशों ने बड़ी ही चतुराई से गैस वेल्डिंग और कटर की मदद से बैंक की खिड़कियां तोड़ीं। उसके बाद बैंक में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया।
फिर लॉकर को तोड़कर उसमें रखे 8.5 लाख लेकर फरार हो गए। जाते-जाते चोर सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी साथ ले गए।
कोई सुराग नहीं मिला
पुलिस की फिंगरप्रिंट, जिला विशेष शाखा टास्क फोर्स और डॉग स्क्वॉड की टीमें भी घटनास्थल पर पहुंचीं। डॉग स्क्वॉड ने चोरों की तलाश में कई स्थानों पर जाकर सूंघा पर कुछ हाथ नहीं लगा।
एसपी सुधींद्र ने कहा कि ये अंतरराष्ट्रीय चोर हैं इन्हें हम जल्द ही पकड़ लेंगे। पुलिस ने हर कोने से इसकी जांच करना शुरू कर दी है और मामला दर्ज किया।