desh dunia
सबको थोड़ा-थोड़ा…..
नई दिल्ली. केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन ने मंगलवार को लोकसभा में वर्ष 2022-23 का आम बजट पेश किया। यह उनका चौथा बजट था जो पेपरलेस पेश किया गया। बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है।
पांच राज्यों में होने वाले चुनाव को देखते हुए सबको थोड़ा-थोड़ा दिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने इसे एक अच्छा बजट बताते हुए कहा कि बजट में गरीब कल्याण पर जोर दिया गया है, इससे युवाओं के सपनों को मजबूती मिलेगी। बजट में 25 साल का ब्लूप्रिंट दर्शाया गया है।
महाराष्ट्र को क्या मिला
- नागपुर और नाशिक मेट्रो के विस्तार के लिए 8 हजार करोड़ की घोषणा की गई है। उपराजधानी नागपुर में चल रहे मेट्रो के दूसरे चरण के लिए 5976 करोड़ रुपए की घोषणा की गई।
- नाशिक मेट्रो के लिए भी 2092 करोड़ के प्रावधान किये जाने का ऐलान किया गया है। भाषण के दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री ने नाशिक के ‘नियो मेट्रो ‘ मॉडल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस मॉडल को पूरे देश में लागू करना चाहिए। बता दें कि पिछले महीने नियो मेट्रो को लॉन्च किया गया था।
- 5 नदियों को जोड़ने की घोषणा महाराष्ट्र के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है। इससे महाराष्ट्र की ताप्ती-नर्मना, गोदावरी-कृष्णा और दमनगंगा-पिंजल को भी जोड़ा जाएगा।
- महाराष्ट्र में सहकारिता क्षेत्र की अहमियत कितनी है, यह सब जानते हैं। महाराष्ट्र की शुगर मिलों का टैक्स पहले ही माफ कर दिया गया था। इससे उन्हें 9 हजार करोड़ की छूट मिली थी। अब सहकारिता क्षेत्र के लिए टैक्स घटाया गया है। इससे यहां बहुत राहत मिलेगी।
- पहले लिए जाने वाले 18 फीसदी टैक्स को घटाकर 15 फीसदी कर दिया गया। निजी क्षेत्र के लिए 15 फीसदी कर और सहकारिता क्षेत्र के लिए 18.5 फीसदी टैक्स से जो गैप था, वो अब खत्म कर दिया गया है। अब सहकारिता क्षेत्र को भी निजी संस्था के हिसाब से ही टैक्स देना होगा।
किसे , क्या मिला
स्टूडेंटस
- व्यावसायिक शिक्षा के लिए डिजीटल यूर्निवसिटी बनेगी।
- एक क्लास-एक टीवी चैनल के होंगे अब 200 चैनल।
किसान
- एमएसपी के 2.37 लाख करोड़ किसानों के खाते में।
- डिजिटल सर्विस, ऑर्गेनिक फार्मिंग को बढ़ावा।
आम आदमी
- 1.5 लाख डाकघरों में कोर बैंकिंग के साथ एटीएम सुविधा।
- शहरी इलाकों में पीएम आवास योजना का विस्तार।
महिलाएं
- रत्नों पर सीमाशुल्क घटाकर 5 फीसदी किया गया।
- पॉलिश किए गए हीरा के दाम घटाए गए
Also Read/बस इतना सा ख्वाब है…
ये है खास
रेलवे
- 3 साल में 400 वंदेमातरम ट्रेन बनाई जाएंगी।
- गति शक्ति स्कीम के अंर्तगत 3 साल में 100 कार्गो टर्मिनल।
इंकमटैक्स
- आईटीआर की गड़बड़ी 2 साल में सुधार सकेंगे।
- टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया।
क्रिप्टोकरेंसी
- अब क्रिप्टो की कमाई पर 30 फीसदी टैक्स ।
- अगले साल आरबीआई डिजिटल करेंसी लाएगी।
- इसके लिए ब्लॉकचैन टेकनीक का उपयोग किया जाएगा।
रोजगार
- अगले 10 साल में 30 लाख नई नौकरियां।
- 14 क्षेत्रों से शुरू हुई पीएलआई स्कीम बढ़ेगी।
क्या होगा सस्ता
कपड़ा, चमड़े का सामान
मोबाइल चार्जर ,खेती का सामान
हीरे के गहने,जूते-चप्पल
Big numbers, dreamy promises but nothing in reality and budget was presented by keeping eyes on election. These digital dreams give nothing in reality to people.Good steps are taken for Defense, Farmers, and infrastructure development. Income Exemption limit is not increased, there is no benefit for salaries persons, From last two years many small manufacturing and trade sectors are suffering to survive but no remedies or plan to boost them are given in budget,Imposed tax on crypto currency is good step.
Radheshyam Tiwari C.A., Nagpur
बजट संतुलित , कल्याणकारी और विकासशील है। इसमें सरकार का विज़न भी है और सफलता प्राप्त करने के लिए मिशन की तैयारी भी।