desh dunia
राष्ट्रपति ने किया श्रीमद भक्ति सिध्दांत सरस्वती गोस्वामी समारोह का उदघाटन
ओडिशा. पिछले दिनों राष्ट्रपति कोविंद ने यहां गौड़िया मिशन के संस्थापक श्रीमद भक्ति सिध्दांत सरस्वती गोस्वामी प्रभुपाद की 150 वीं जयंती के अवसर पर समारोह का उद्घाटन किया। यह समारोह 3 साल तक चलेगा।
इस दौरान राष्ट्रपति चैतन्य गौढ़ीय मठ भी गए। भुवनेश्वर के बीजू पटनायक एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति कोविंद का स्वागत करते राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल तथा मुख्यमंत्री नवीन पटनाटक।
आप कहीं भी रह रहे हों maharashtrakhabar24 और khabarsabtak24.com वेबसाइट पर आपको हर राज्य की हर छोटी-बड़ी खबर मिलेगी। सियासी शतरंज की बिसात पर क्या चल रहा है खेल, देश की अर्थव्यवस्था का क्या है हाल, कहां , क्या चल रहा है, क्या है सियासी दांव-पेंच, आपके गांव में सरकार क्या कर रही है नया, हर अपडेट आपको यहां मिलेगी। इसके अलावा पुस्तक समीक्षा,साहित्यिक लेख,टॉप स्टोरीज,एक्सक्लूसिव स्टोरीज राजनीति, खेल, चुनाव,बॉलीवुड खबरें। एक क्लिक पर हमेशा पाएं ताजा खबरें। हर हलचल के लिए जुड़े रहिए खबर सबतक 24 और महाराष्ट्र खबर (www. khabarsabtak24.com और maharashtrakhabar24) के साथ।