nagpur samachar
रामकृष्ण मठ में मनाई गई छत्रपति शिवाजी जयन्ती
नागपुर. छत्रपति शिवाजी महाराज की जयन्ती के अवसर पर धंतोली स्थित रामकृष्ण मठ के विवेकानंद विद्यार्थी भवन में कार्यक्रम आयोजित किए गए।
स्वामी ज्ञानमूर्त्यानन्द महाराज जी के अध्यक्षता में मुख्य वक्ता एवं अतिथि डॉ. कुमार शास्त्रीजी ने छात्रों को छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन एवं ऐतिहासिक कार्यों के बारे में बताया।
विद्यार्थी भवन के छात्र और वक्ता सागर चिल्लीरवार , ऋषभ कोल्हेकर तथा रमेश सरकार आदि ने शिवाजी महाराज के जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं पर प्रकाश डाला। छात्र अमित मेश्राम ने छत्रपति की महिमा का वर्णन करने वाला गीत (पोवाड़ा) प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन स्वामी महाबलानन्दजी महाराज ने किया।
स्वामी ब्रह्मस्थानंदजी महाराज , अध्यक्ष रामकृष्ण मठ , नागपूर के आशिर्वाद तथा मार्गदर्शन में ये कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। अनेक छात्र , भक्त , स्वयंसेवक , युवक इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित थे।