maharashtra
मंडराया बर्ड फ्लू का खतरा…. महाराष्ट्र में 25 हजार बर्डस को मारा जाएगा
मुंबई. कोरोना की तीसरी लहर अभी थमी नहीं है। हमने राहत की सांस ली कि इस बीच ठाणे में 100 मुर्गियां मरी पाईं गईं। बस फिर क्या….इस खबर ने लोगों के होश उड़ा दिए। याद आ गया बर्ड फ्लू। ये खतरा सामने आया है ठाणे से। जिले की शाहपुर तहसील के बेहलोली गांव में एक पोल्ट्री फार्म में 100 मुर्गियां मरी पाईं गईं। हड़कंप मच गया।
क्षेत्र में बर्ड फ्लू फैलने का खतरा मंडराने लगा। आनन-फानन में अन्य पोल्ट्री फार्मस की जांच शुरू कर दी गई। मृत मुर्गियों के सैंपल लेकर उन्हें पुणे की लैब में जांच के लिए भेज दिया गया।
जिला कलेक्टर राजेश जे ने बताया कि अगले कुछ दिनों में इस पॉल्ट्री फार्म के एक किलोमीटर के दायरे में करीब 25 हजार पक्षियों को मारा जाएगा। जिले के पशुपालन विभाग को बर्ड फ्लू के खतरे से निपटने के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा गया है।
Maharashtrakhabar24.com पर विस्तार से पढ़ें महाराष्ट्र की खबरें और अन्य ताजा-तरीन समाचार.