nagpur samachar
नागपुर सिटी में बेखौफ घूम रहा तेंदुआ, देखें वीडियो
दो हफ्ते पहले गायत्री नगर कॉलोनी में घुसा तेंदुआ पुलिस और वन विभाग की पहुंच से अभी भी बाहर है। पिछले दिनों तेंदुआ सिविल लाइन परिसर में दिखाई देने से हड़कंप मच गया था। अब फिर रविवार सुबह एक महिला को ये तेंदुआ महाराज बाग के मोगली गार्डन के पास दिखाई दिया। उसने पुलिस को फोन किया। पुलिस और वन विभाग की टीम ने चप्पा-चप्पा छान मारा। लेकिन तेंदुआ नहीं मिला।हमें तेंदुए का ये वीडियो प्रवीण लुटे ने सेंड किया है। वीडियो उन्होंने अपनी कार से उस वक्त बनाया जब वे ऑफिस से लौट रहे थे और बजाज नगर परिसर में तेंदुए को देखने भीड़ लगी थी। बाद में तेंदुआ यहां से गायब हो गया।