blog
स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें….
दोस्तों,
आज फिर आपसे बात कर रहा हूं। मौका है नए साल के आगमन का। सन् 2021 की शुरूआत ही कोरोना से हुई थी। दूसरी लहर के दौरान लंबे समय तक चले प्रतिबंध और लॉकडाउन ने समाज के हर तबके का नुकसान किया। किसी ने अपनों को खोया, किसी ने सेहत तो किसी ने धन।
इस मुश्किल वक्त से हम निकल ही रहे थे कि ओमीक्रॉन ने दस्तक दे दी। आज ओमीक्रॉन से देश में दूसरी मौत हुई। इससे पहले पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ में ओमीक्रॉन से एक बुजुर्ग की मौत हुई थी। अब तक देश में ओमीक्रॉन के 16 हजार 764 केस सामने आ चुके हैं।
कोरोना के केस बढ़ने फिर बढ़ने लगे। पिछले 24 घंटे के दैरान देश में कोरोना से 220 लोगों की मौत हो गई। सरकार अपने स्तर पर प्रयास कर रही है। लेकिन जरूरी है कि इस दौर में हम अपना और अपनों का बहुत ध्यान रखें। कोविड नियमों का गंभीरता से पालन करें ताकि हम सब सुरक्षित रहें।
आशा है नया साल 2022 हमें कोरोना और ओमीक्रॉन से मुक्ति दिलाएगा और हमारे जीवन में खुशियां व अच्छे स्वास्थ्य के साथ सफलता और समृद्धि लाएगा।
नववर्ष की शुभकामनाओं सहित…
डॉ. एस. शर्मा
(चीफ एडीटर)