नागपूर. सांसद सुप्रिया सुले शनिवार सुबह नागपुर के डा. बाबा साहेब इंटरनेशल एयरपोर्ट पर पहुंची। वे यहां से सीधे वनराई कार्यालय गईं । बता दें कि सुप्रिया सुले नागपुर-वर्धा दौरे के लिए यहां आईं हुईं हैं। शाम 5.30 बजे वे सेलु और वहां से पवनार के लिए रवाना होगीं। (फोटो : राधिका शर्मा)