nagpur samachar
नंदनवन में मनाया गया मातृ- पितृ दिवस
वरिष्ठ नागरिकों का किया गया सत्कार
नागपुर.स्व. गोविंदलालजी हीरालाल कनोजे बहुद्देशीय संस्था की ओर से 14 फरवरी को न्यू नंदनवन स्थित ऋषिकेश सभागृह में मातृ- पितृ दिवस निमित्त प्रभात 30 व 31 के वरिष्ठ नागरिकों का सत्कार किया गया।
कार्यक्रम की आयोजिका एवं संस्था अध्यक्ष राजश्री मांढलकर ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करके उनका आशीर्वाद पाना था। सर्वप्रथम अतिथियों के हस्ते स्व. गोविंदलाल जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
सत्कार कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों के रूप में पूर्व नागपुर के विधायक कृष्णा खोपडे, पार्षद व मनपा में विपक्ष के नेता तानाजी वनवे, मालूताई वनवे, पार्षद व पूर्व उप महापौर किशोर कुमेरिया, पार्षद हरीश दि कोंडवार, पार्षद दिव्याताई धुरडे, पूर्व पार्षद प्रशांत धवड आदि उपस्थित थे।
प्रास्ताविक उद्बोधन संस्था अध्यक्ष राजश्री मांढलकर ने दिया, जिसमें उन्होंने संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर प्रभाग 30 व 31 के अनेक बुजुर्ग नागरिकों व महिलाओं का शाल व श्रीफल देकर न किया गया। इन वरिष्ठ नागरिकों ने राजश्री मांढलकर के समाजसेवा के कार्यों को देखते हुए उन्हें प्रभाग 30 से मनपा चुनाव में प्रतिनिधित्व देने की मांग की।मंचासीन अतिथियों ने अपने संबोधन में मातृ -पितृ दिवस के मौके पर श्रीमती मांढलकर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना की।
मोबाइल में गुम है नई पीढ़ी : खोपडे
अध्यक्षीय संबोधन में विधायक कृष्णा खोपडे ने इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि, ऐसे उपक्रम आज समय की आवश्यकता हैं। आज की नई पीढ़ी मोबाइल की दुनिया में गुम है और अपने पुराने संस्कारों को भूलती जा रही है। कई बच्चे अपने मां- बाप को छोड़कर विदेशों में जा बसते हैं, जोकि सही नहीं है।
उन्होंने श्रीमती मांडलकर द्वारा आयोजित मातृ- पितृ दिवस पर वरिष्ठ नागरिकों के सत्कार को अच्छी पहल बताया व सभी बुजुर्गों के उज्जवल भविष्य व उनकी दीर्घायु की कामना की।
सहयोगी के रूप में स्व. गोविंद लाल जी हीरालाल जी कनोजे बहुउद्देशीय संस्था के उपाध्यक्ष संजय दुबे, सचिव नरेंद्र कुमार त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष गणेश गुप्ता, सहसचिव स्वप्निल मांढालकर व सदस्य दिनेश गुप्ता, धनराज गुप्ता आदि ने कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन प्रशांत तिडके ने किया।