maharashtra
दीवाली से पहले बाजार में उमड़ी भीड़…. कोरोना गाइडलाइन की उड़ीं धज्जियां
नागपुर. कोरोना वायरस की दूसरी लहर भले ही कम हो गई हो , लेकिन कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है।एक बार फिर कोरोना के मरीज बढ़ने लगे हैं। बीते साल कोरोना महामारी के कारण बाजार से भीड़ और रौनक दोनों गायब थे। इस साल एक बार फिर से बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है।
लोग दीवाली की शॉपिंग के लिए एक बार फिर से बाजारों में निकल रहे हैं, जिससे कई जगह कोरोना प्रोटोकॉल का भी उल्लंघन हो रहा है। मंगलवार को धंतेरस पर सीताबर्डी मार्केट में दिवाली शॉपिंग के लिए लोगों की भीड़ देखने को मिली।
बाजारों के सोशल डिस्टेंसिंग के नियम के पालन की बात तो दूर लोग कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाना तक जरूरी नहीं समझ रहे थे। दीवाली से पहले तमिलनाडु , दिल्ली के अलावा तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई टी नगर मार्केट में भी दुकानों और सड़कों पर खरीददारों की भीड़ उमड़ी हुई नजर आई।