maharashtra
कुछ इस तरह किया विरोध….
मुबंई. केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने राज्य में गुरूवार से जन आर्शीवाद यात्रा शुरू की है। यात्रा से पहले वे शिवाजी पार्क स्थित ठाकरे मेमोरियल गए। बता दें कि शिवसेना नेता राणे के ठाकरे मेमोरियल जाने का जमकर विरोध कर रहे थे। राणे की यात्रा के बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने ठाकरे मेमोरियल की दूध और गोमूत्र से शुध्दि की।